अमृतसर,19 मई (राजन): सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 9 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में 343 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 239 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 104 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
9 की मृत्यु
आज कोरोना मरीज सुदेश रानी (79) निवासी छेहरटा, बलविंदर कौर (66)निवासी अजनाला, कमलेश जुनेजा (77)निवासी रेलवे लिंक रोड, राजमोहिनी (77)निवासी बसंत नगर, जोगिंदर सिंह (72) निवासी बाबा बकाला, कश्मीर सिंह (59)निवासी बुंदेला, रमेश कांता(61)निवासी आजाद नगर, गुरनाम सिंह (75)निवासी नवा नाग, तेजिंदर सिंह(60)निवासी जंडियाला गुरु की मृत्यु हुई है।
4647लोगों ने ली वैक्सीन डोज
आज जिले में 4647लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक 348461 वैक्सीन डोज ले ली गई है।