मलविंदर सिंह जग्गी नगर निगम अमृतसर के कमिश्नर व सीईओ अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन होंगे
हिमांशु अग्रवाल का तबादला एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जरनल एस ए एस नगर
चंडीगढ़ /अमृतसर,26 मई(राजन गुप्ता): पंजाब सरकार ने 52 आईएएस/ पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशों में नगर निगम अमृतसर कमिश्नर व सीईओ अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन कोमल मित्तल का तबादला एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अर्बन डेवलपमेंट एस ए एस नगर में हुआ है।
मलविंदर सिंह जग्गी चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पंजाब अर्बन प्लैनिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी एस ए एस नगर इन एडिशनल डायरेक्टर सोशल जस्टिस एंपावरमेंट एंड माइनारटीज को नगर निगम अमृतसर कमिश्नर व सीईओ अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन नियुक्त किया गया है।
हिमांशु अग्रवाल एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जरनल अमृतसर का तबादला एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जनरल एस ए एस नगर में हुआ है।
पंजाब सरकार द्वारा जारी किए आदेशों की कॉपी