अमृतसर,26 मई (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग ने कटडा आहलूवालिया स्थित राम गली में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लेंटर की शटरिंग हटाकर दीवारों को तोड़ा गया।
केंद्रीय जोन के एटीपी परमिंदर जीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह दत्ता, अंगद सिंह, परगट सिंह तथा डेमो नेशन स्टाफ ने शिकायत मिलने पर बिना नक्शा मंजूर कराए निर्माणाधीन इस बिल्डिंग पर कार्रवाई की गई।