अमृतसर,23 जून(राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा श्री हरमंदिर साहिब हेरीटेज स्ट्रीट मे लोगों द्वारा एक बार फिर अवैध कब्जे कर रेहड़ीया,फहड़िया,स्टाल लगाकर दिए गए।
टीम द्वारा टाउन हॉल से चौक घंटाघर तक दो ट्रकों में अवैध कब्जे हटा सामान जब्त कर लिया तथा लोगों को चेतावनी भी दी कि दोबारा कब्जे करने वालों के विरुद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाए जाएंगे।