लोग निगम को डिमांड ड्राफ्ट, डेबिट क्रेडिट कार्ड, नेफ्ट, आरटीजीएस, कैश के माध्यम से ही भुगतान करें
पहले हुए डिसऑनर चेको का भुगतान30 जून तक हर हालत में संबंधित अधिकारी वसूल करें

अमृतसर,23 जून (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने आज एक बार फिर सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि पहले भी चेकों के माध्यम से नगर निगम के अलग-अलग विभागों के बनते टैक्स, वाटर सप्लाई सीवरेज बिल, लाइसेंस फीस तथा अन्य भुगतान बंद किए हुए थे। इसके बावजूद कुछ अधिकारियों द्वारा चेकों के माध्यम से टैक्सों के भुगतान लिए गए। जिसमें कुछ के चेक डिस ऑनर भी हो गए। इससे नगर निगम की आमदनी पर बाधा आ रही है। उन्होंने सीएफसी सेंटर तथा निगम के विभागों के अधिकारियों को एक बार फिर नोटिस जारी करके कहां है कि चेक के माध्यम से किसी तरह का भी निगम का टैक्स ना लिया जाए। अगर कोई अधिकारी और मुलाजिम चेक के माध्यम से भुगतान लेगा तो उस पर सख्त बनती अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि अगर कोई बड़ी फर्म चेक के माध्यम से भुगतान करना चाहती है तो संबंधित अधिकारी इसकी मंजूरी एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी से लेकर ही चेक ले।निगम कमिश्नर ने लोगों से भी अपील की कि नगर निगम को हर तरह के भुगतान डिमांड ड्राफ्ट ऑनलाइन क्रेडिट / डेबिट कार्ड, नेफ्ट, आरटीजीएस, कैश के माध्यम से ही करें।
30 जून तक डिस ऑनर चेकों का भुगतान ले
नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने पहले से ही निगम अधिकारियों को आदेश जारी किए हुए हैं कि 30 जून तक डिस ऑनर हुए चकों का भुगतान हर हालत में संबंधित अधिकारी वसूल कर ले। अगर उस अधिकारी द्वारा डिसऑनर चेकों का भुगतान नहीं लाया गया तो सबंधित अधिकारी के वेतन से राशि काटी जाएगी।
