टेक्निकल बिड में सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की बिड रद्द करने से सिंगला कंस्ट्रक्शन की शिकायतें आने पर लगे बड़े-बड़े आरोप
दो कंपनियों की बैंक गारंटी जांच के घेरे में
अमृतसर,8 जुलाई (राजन): नगर निगम द्वारा मई माह में शहर की 46 करोड़ रुपयों की लागत से सड़के बनाने के टेंडर जारी किए थे। इसमें 4 बड़ी कंपनियों ने टेंडर डाले थे। निगम ने टेक्निकल बिड खोलने पर सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के कथित एक दो दस्तावेज ना होने पर सिंगला कंपनी की बिड रद्द कर दी गई। जिस पर सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने 7 जून को मुख्यमंत्री पंजाब के साथ-साथ, लोकल बॉडी विभाग के सेक्टरी, डायरेक्टर तथा अन्य विभागों में अपनी टेक्निकल बिड को गलत ढंग से रद्द करने के आरोप लगाए गए। इसी बीच निगम द्वारा टेंडर की फाइनेंसियल बिड खोलकर इसे वेटिंग के लिए लोकल बॉडी विभाग को भेज दिया गया। सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा 30 जून को सेक्टरी लोकल बॉडी के नाम एक पत्र जारी कर इसकी कॉपी भी मुख्यमंत्री पंजाब तथा अन्य विभागों को भेजकर टेंडर डालने वाली 2 कंपनियों की बैंक गारंटी पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 46 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाली सड़कों का टेंडर खटाई में पड़ गया है। इसका टेंडर अब दोबारा लगेगा। यह भी पता चला है कि इस टेंडर में जिस कंपनी को ठेका मिलने वाला था। उस कंपनी द्वारा ही कथित तौर पर जोधपुर तथा मुंबई की कंपनियों के टेंडर डलवा कर इसमें जो बैंक गारंटीया भी लगाई गई, जो कथित तौर पर गलत निकली है। जो जांच के घेरे में हैं। यही हाल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा करोड़ों रुपयों की लागत से शहर की सड़कों के बनाने के लिए टेंडर जारी करने के उपरांत हुआ है। यह सब कुछ सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा अपनी भेजी गई शिकायतों में भी लिखा है। सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी कानूनी तौर पर इसमें जो भी दोषी है, उस पर बनती कानूनी कार्रवाई करवाना चाहती है। पता चला है कि फाइनैंशल बिड मे जिस कंपनी की सबसे कम थी, उसमें तथा सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की सेविंग में भारी भरकम अंतर है।
अलबत्ता पहले वर्ष फंड की कमी और वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में टेंडर रद्द करने नगर निगम की सड़कें नहीं बन पाई। अब 46 करोड़ों की सड़कों के टेंडर दोबारा लगने से शहर में सड़कें बनाने की प्रक्रिया रुकती नजर आ रही है।
सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा भेजी गई शिकायत की कॉपी