अमृतसर, 11 अगस्त (राजन गुप्ता): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा गठित की गई टीम द्वारा लारेंस रोड स्थित बंसल स्वीट्स की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया गया। इस बिल्डिंग का पहले भी एमटीपी विभाग द्वारा निर्माण रुकवाया गया था। इसके बावजूद बिल्डिंग का बीच-बीच में निर्माण जारी रहा। इसकी सूचना विभाग को मिलने पर आज देर साय एमटीपी नरेंद्र शर्मा, एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया, एटीपी परमिंदरजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रजत खन्ना व निगम के स्टाफ ने मौके पर जाकर बिल्डिंग को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस पर बिल्डिंग मालिकों द्वारा एतराज भी जताया गया कि उन्होंने नक्शा मंजूर करवाने की सभी प्रक्रिया को पूरा किया हुआ है। इस तरह टीम के अधिकारियों व बिल्डिंग मालिकों के बीच बहस बाजी होती चली गई। कंप्यूटराइज शटर होने के कारण पहले तो बिल्डिंग मालिकों ने शटर नहीं गिराया। एमटीपी नरेंद्र शर्मा व एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया द्वारा नगर निगम के लॉ अफसर के रिमार्क को दिखाने पर कहा कि सील न होने देना कानूनी अड़चन डालने का मामला बनता है। लंबी बहस बाजी के बाद बिल्डिंग का शटर डाउन करके बिल्डिंग को सील कर दिया गया।
गठित टीम द्वारा जांच जारी
गठित की गई टीम में एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया व सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह, धर्मेंद्रजीत सिंह, प्रदीप राजपूत, दविंद्र बब्बर द्वारा अपने-अपने जोनो में अवैध बिल्डिंगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा कहीं पर भी अवैध निर्माण की जांच करने के लिए सुपरिटेंडेंट मौके पर खुद जा रहे हैं।