अमृतसर, 12 अगस्त: वार्ड नंबर 9 के पार्षद पति विजय उमट द्वारा वार्ड नंबर 9 के क्षेत्र में पढ़ते मंदिरों को अपनी देखरेख में से सेनेटाईज़ करवाया। विजय उमट ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर वार्ड में पड़ते बड़े व छोटे मंदिरों को सेनेटाईज़ करवाया गया है। इससे पहले भी समूह वार्ड के क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा उनकी देखरेख में सैनेटाईजेशन करवाई जा रही है।
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने भद्रकाली क्षेत्र का किया दौरा, लोगों की सुनी समस्याएं , कहा जल्द होगी हल
विधायक डॉ अजय गुप्ता लोगों की समस्या सुनते हुए। अमृतसर, 7 सितंबर :केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र …