Breaking News

ननकाना साहिब के हैड ग्रंथी की बेटी को इंसाफ़ दिलाया जाए: औजला

औजला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को चिट्ठी लिखकर जगजीत कौर को इंसाफ़ दिलाने के लिए तुरंत कार्यवाई की माँग की

गुरजीत सिंह औजला।

अमृतसर, 13 अगस्त (राजन): अमृतसर से मैंबर पार्लियामेंट गुरजीत सिंह औजला ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान ख़ान को एक चिट्ठी लिखकर ननकाना साहिब के हैड ग्रंथी की बेटी जगजीत कौर (अब नाम आइशा) को इंसाफ दिलाने की माँग की है। औजला ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री को अमृतसर जैसे पवित्र और ऐतिहासिक जिले का मैंबर पार्लियामेंट होने के नाते सिख वर्ग के साथ संबंधित जगजीत कौर की आवाज़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तक पहुँचाने का प्रयास किया है। चिट्ठी में औजला ने इमरान खान को जगजीत कौर के साथ हुई बेइन्साफ़ी पर अत्याचार की कहानी बताते कहा कि आपके सिख वर्ग के साथ काफ़ी समय से नज़दीकी संबंध हैं और अपनी ज़िंदगी के कई अहम पल आपने सिख वर्ग के साथ बिताऐ हैं परन्तु बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि पाकिस्तान में सिख लड़की जगजीत कौर को कम संख्या होने के कारण अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है। जिक्रयोग्य है कि जगजीत कौर को अगवा करके उसका धर्म परिवर्तन करने के बाद उसको पाकिस्तान में अदालत की तरफ से उस के तथा कथित पति के साथ रहने का हुक्म जारी किया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

औजला ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान में भारत के हाई कमिश्नर को भी इस बारे कापी भेजते लिखा कि कम संख्या सिख लड़की होने के कारण जगजीत कौर के साथ हो रही बेइन्साफ़ी को रोका जाए। उन्होने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान ख़ान को इस मसले में दखलअन्दाज़ी करके इस मसले के तुरंत हल के लिए अटार्नी जनरल के साथ बातचीत करके सिखों और पाकिस्तान में रह रहे कम संख्या सिखों ख़ास कर लड़कियों के मान सम्मान और सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए अपील की है। औजला ने कहा कि कम संख्या होने के कारण जगजीत कौर को बहुसंख्यक के हवाले न किया जाए और इस लड़की को इंसाफ़ दिलाने के लिए प्रधान मंत्री तुरंत कार्यवाई करें।

About amritsar news

Check Also

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी,गठबंधन नहीं

अमृतसर,9 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *