Breaking News

74वें स्वतंत्रता दिवस पर मेयर ने निगम कार्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज़

राष्ट्रीय ध्वज़ फहराने के पश्चात ध्वज़ को सलामी देते हुए हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू व अन्य।

अमृतसर, 15 अगस्त (राजन): भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू की तरफ से नगर निगम, के मुख्य कार्यालय रणजीत एवीन्यू में राष्ट्रीय ध्वज़ फहराने की रस्म अदा की गई और पंजाब पुलिस और फायर ब्रिगेड के दस्तों की तरफ से सलामी दी गई। इससे पहले मेयर कर्मजीत सिंह का नगर निगम के मुख्य कार्यालय में पहुँचने पर कमिश्नर कोमल मित्तल, एडिश्नल कमिशनर सन्दीप रिशी, समूह पार्षदों, नगर निगम के आला अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से गुलदस्ते देकर भव्य स्वागत किया गया। पहले मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू की तरफ से राष्ट्रीय ध्वज़ फहराया गया और राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज़ को सलामी दी गई। इस उपरांत मेयर की तरफ से परेड का मुआइना किया गया।
पंडाल में मौजूद पार्षदों, अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मेयर रिन्टू ने सब से पहले सभी को भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस की लाख-लाख बधाई दी और उन्होने स्वतंत्रता संग्रामियों का धन्यवाद किया जिनकी बदौलत आज हम आज़ादी मान रहे है। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि हमें आज ज़रूरत है अपने बच्चे को यह बताने की कि इस आज़ादी को हासिल करने के लिए कितनी कुर्बानिया दीं गई हैं और इसको संभालना हम सभी का कर्तव्य बनता है। उन्होने कहा कि आज देश करोना वायरस जैसी भयानक बीमारी के साथ झूज रहा है और हम मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह जी के धन्यवादी हैं जिनके नेतृत्व में हम सभी पब्लिक प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात जनता की सेवा के लिए लगे हुए हैं ताकि इस भयानक बीमारी को फैलने से रोका जा सके और लोगों को अधिक से अधिक राहत मिल सके। उन्होने विशेष तौर पर सेहत विभाग के सफ़ाई सैनिकों की तरफ से अपनी जानों की परवाह न करते हुए उनकी तरफ से निभाई जा रही सेवाओं की भरपूर प्रशंसा की और इसी के कारण इस समारोह में सिर्फ सफाई सैनिकों और सीवरमैनों को शील्ड और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपरांत कमिश्नर कोमल मित्तल और समारोह में मौजूद पार्षदों की तरफ से इस कोविड-19 करोना वायरस महामारी दौरान मेयर कर्मजीत सिंह की तरफ से सहरवासियों की सेवा में उनकी तरफ से किये गए प्रशंसनीय कार्यों के लिए सम्मान चिन्ह देकर सनमायत किया गया।

कोविड-19 महामारी में प्रशंसनीय कार्य करने पर मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू का सम्मान करते हुए निगम कमिश्नर कोमल मित्तल व अन्य।

इस समारोह में डिप्टी मेयर यूनस कुमार, सीनियर पार्षद महेश खन्ना, दलबीर सिंह मंमणके, जतिन्दर कौर सोनिया, सकत्तर सिंह बब्बू, मोहन सिंह माड़ीमेघा, नवदीप सिंह हुन्दल के इलावा राम बली, सतीश बल्लू, सरबीत सिंह लाटी, दीपक कुमार राजू, वनीत गुलाटी, छवि ढिल्लों, जसविन्दर सिंह शेरगिल्ल, विजय उमट, बोबी, अनेक सिंह आदि शामिल थे।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन

सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,10 अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *