अमृतसर, 14 अगस्त (राजन): जिला प्रशासन व सेहत विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु की जा रही कोशिशों के बावजूद कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आज गुरू नगरी में 33 नये कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 16 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 17 कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 2665 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 2074 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 486 एक्टिव केस हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 105 है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …