Breaking News

लाकडाऊन दौरान नगर निगम ने जारी रखे विकास कार्यः कमिश्नर कोमल मित्तल

सड़के, अमरुत व पीयूईआईपी स्कीम तहत तेजी से हुआ विकास

नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल।

अमृतसर, 25 अगस्त (राजन): नगर निगम के सिवल विभाग की तरफ से अमृतसर शहर की अलग-अलग सड़कों के विकास के लिए पहले फेज में लगभग 11.56 करोड़ के कार्यों के टैंडर लगाए गए और इन कार्यों के अंतर्गत सभी हलकों की सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है और दूसरे फेज जरिए 8.44 करोड़ के टैंडर प्राप्त हो गए हैं, जिसके अंतर्गत बाकी रहते हलकों में भी सड़कों का निर्माण तुरंत करवाया जाएगा।
यह जानकारी देते नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि नगर निगम की तरफ से लाकडाउन दौरान भी तेज़ी के साथ विकास कार्य किए गए हैं और विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आने दी गई। उन्होने बताया कि नगर निगम के सिवल विभाग की तरफ से पिछले समय में अलग-अलग वार्डों के विकास के लिए 30 करोड़ रुपए के टैंडर लगाए गए थे, जिनमें गलियों, नालियें, सड़कें बनाना, पार्कों का विकास आदि काम शामिल थे। उन्होने बताया कि इन कार्यों के बीच में से 80 प्रतिशत से ज़्यादा काम मुकम्मल कर लिए गए हैं और बाकी काम प्रगति अधीन हैं।
कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि पंजाब इन्वायरमैंट इंमपरूवमैट प्रोग्राम प्रोजैकट के अंतर्गत शहर की अलग-अलग सड़कों, गलियों का विकास करवाने हेतु पहले फेज में लगभग 15.35 करोड़ के काम करवाए गए हैं और दूसरे फेज में 48.26 करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे। उन्होने बताया कि इसी तरह ही अमरूत स्कीम के अंतर्गत नगर निगम के क्षेत्र में पड़ती पार्कों जैसे कि छेहर्टा साहिब, चमरंग रोड, गार्डन कालोनी, गुरनाम नगर और कटरा मोती राम में पार्कों का विकास लगभग 113.33 लाख रुपए के साथ करवाया जाना है और इस पर काम भी चल रहा है।

नगर निगम कार्यालय की इमारत का बाहरी दृश्य।

400 साला प्रकाश पर्व संबंधी निगम पूर्णता निभाएगा अपनी जिम्मेवारीः मित्तल
2.55 करोड़ रुपये के लगाए टैंडर
निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व संबंधी निगम पूर्णता अपनी जिम्मेवारी निभाएगा। उन्होने बताया कि प्रकाश पर्व को संबंधित गुरू साहिब के चरण छू प्राप्त गुरुद्वारों के आसपास के क्षेत्रों का विकास किया जाना है। उन्होने बताया कि अमृतसर साहिब के दो पवित्र गुरूद्वारे गुरू का महल और गुरूद्वारा कोठा साहिब वल्ला के विकास के लिए लगभग 2.55 करोड़ के टैंडर लगाए गए और टैंडर की प्रक्रिया मुकम्मल होने उपरांत यह काम करवाए जाएंगे। निगम कमिश्नर ने कहा कि इसके साथ-साथ गुरू नगरी की सड़के, चौराहे तथा लाईटोें को भी पूरी तरह से सजाया जाएगा।

About amritsar news

Check Also

सफाई व्यवस्था पर रहेगा फोकस : विधायक डॉ अजय गुप्ता

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण को केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी फाइल फोटो विधायक डॉक्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *