एमटीपी नरिन्द्र शर्मा हुए कोरोना पॉजीटिव
अमृतसर, 25 अगस्त (राजन): नगर निगम में कोरोना ने दोबारा दस्तक दे दी है। निगम के एमटीपी नरिन्द्र शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इससे निगम अधिकारियों व कर्मचारियों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है। नरिन्द्र शर्मा लाकडाऊन दौरान तथा लाकडाऊन के उपरांत भी लगातार अपने कार्य में जुटे रहे और लगातार अपने कार्यालय में भी आकर मीटिंगें करते रहे। इसके इलावा फील्ड में जाकर भी अपना कार्य बाखूबी निभाते रहे हैं।
एमटीपी नरिन्द्र शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आने उपरांत उपचार हेतु उनको होम आईसोलेट किया गया है। अब उनके सम्पर्क में रहने वालों तथा उनके परिवारिक सदस्यों को भी होम क्वारंटाईन करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। नरिन्द्र शर्मा की रिपोर्ट पाजीटिव आने पर जब निगम अधिकारियों व उनके शुभचिंतकों को पता चला तब सभी ने उनको फोन पर जल्द ठीक होने की कामनाएं देने के संदेश देने शुरू कर दिए।