-
गृह मंत्रालय ने की हिदायतः कोई भी प्रदेश अपनी तरफ से लॉकडाऊन नहीं लगाएगा
-
स्कूल-कालेज फिल्हाल रहेंगे बंद
अमृतसर, 29 अगस्त (राजन): अनलॉक 4 को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक देशभर में बंद सभी मेट्रो सर्विस को 7 सितंबर से शर्तों के साथ शुरू किया जा रहा है और 21 सितंबर से से ओपन एयर थियेटर खुलने के भी आदेश जारी हुई है। इसके अतिरिक्त 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही 21 सितंबर से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक रैली शुरू हो सकती है और मंत्रालय द्वारा 100 लोगें तक की उपस्थिति अनिवार्य रखी है। गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेशों को हिदायत की गई है कि कोई भी प्रदेश अपनी तरफ से लॉकडाउन नहीं लगा सकता, इसके लिए गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी जबकि कटेंनमेंट जोन में पहले की तरह सख्ती लागू रहेगी। गाईडलाईन्ज़ के मुताबिक स्कूल-कालेज फिलहाल बंद रहेंगे परंतु 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल जाना चाहते हैं तो वह जा सकते हैं। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए इजाजत नहीं लेनी होगी।
Amritsar News Latest Amritsar News