Breaking News

एस.एस.पी. अमृतसर देहाती द्वारा पुलिस मुलाजिम बर्खास्त

पुलिस मुलाजिम सहित 3 युवक पी रहे थे हैरोईन, गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के साथ पुलिस पार्टी।

अमृतसर, 29 अगस्त (राजन): पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा नशों को खत्म करने के मद्देनजर रखते हुए अमृतसर देहाती के एस.एस.पी. ध्रुव दाहिया द्वारा इस सबंधी जिले के समूह एस.एच.ओ. और हलका अधिकारियों को नशों को जड़ से समाप्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं और नशों को जड़ से समाप्त करने हेतु मुहिम चलाई गई है।
इसी मुहिम तहत थाना तरसिक्का के मुख्य अधिकारी एस.आई. गुरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन नौजवान नहर किनारे बैठ कर हैरोईन पी रहे हैं अगर तुरंत रेड किया जाए तो तीनों नौजवानों को पकड़ा जा सकता है। जिस पर थाना तरसिक्का प्रमुख द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस पार्टी के साथ रेड किया गया और मौके पर ही तीनों नौजवानों को काबू कर लिया गया। जब पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की गई तो एक नौजवान ने अपना नाम हरमनप्रीत सिंह निवासी रसूलपुरा कलां जोकि पंजाब पुलिस में बतौर सिपाही है और थाना जंडियाला में तैनात है बताया। इसके इलावा दो अन्य नौजावनों ने अपने नाम जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन निवासी रसूलपुर कलां और दूसरा चरनजीत सिंह निवासी पत्ती भिंडर गाँव तरसिक्का बताया। पुलिस द्वारा इन तीनों को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सख्ती से पूछताछ की तो इन्होने बताया कि वह हैरोईन पीने के आदि है और वह हैरोईन कुलदीप सिंह मीणा निवासी डेहरीवाल से लेतें हैं। जिस पर कुलदीप सिंह मीणा निवासी डेहरीवाल को काबू करने के लिए रेड किए जा रहे हैं और उसे भी जल्द काबू कर लिया जाएगा। जब यह मामला मामला एस.एस.पी. ध्रुव दाहिया के नोटिस में आया तो एस.एस.पी. द्वारा नशा बेचने और करने वालों खिलाफ बर्ती जा रही जीरो टोलरैंस नीति के तहत हरमनप्रीत सिंह जोकि पुलिस मुलाजिम और थाना जंडियाला में तैनात है पर तुरंत एक्शन लेते हुए उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।
एस.एस.पी अमृतसर देहाती ध्रुव दाहिया ने प्रैस से बातचीत करते बताया कि उनके द्वारा नशा बेचने और करने वालों के खिलाफ जीरो टोलरैंस की नीति बर्ती जा रही है जिस तहत किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

About amritsar news

Check Also

बीएसएफ ने हेरोइन का जखीरा पकड़ा

अमृतसर,11अक्टूबर :बीएसएफ  के जवानों ने कलश गांव, तरनतारन में  हेरोइन की मौजूदगी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *