अमृतसर,18 जुलाई (राजन): स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट का कार्य पिछले लंबे समय से अधूरा चल रहा है। इस प्रोजेक्ट का कार्य समुंदरा कंपनी पुणे ( महाराष्ट्र) द्वारा किया जा रहा है।लगभग 67500 से अधिक एलईडी लाइटें लगा दी गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी द्वारा अभी तक अधिकांश स्ट्रीट लाइट पोलो का अर्थिंग का काम नहीं किया गया है। ना ही पूरी तरह से सीसीएमएस बक्से लगाए गए हैं, नाही निगम कार्यालय में स्क्रीन शुरू की गई और ना ही कंपनी द्वारा मीटर लगवाने की प्रक्रिया की गई है। इस वक्त लगभग शहर की 20 से अधिक वार्डों में स्ट्रीट लाइट अधूरी लगी हुई है। जिससे इन क्षेत्रों के लोग अपने अपने पार्षदों को संपर्क करके बताते है किंतु सामान ना होने के कारण कुछ नहीं हो पा रहा है।
9 महीने पहले वित्त एंड ठेका कमेटी ने प्रस्ताव मंजूर किया था
वार्डों में लाइटे कम लगने के कारण निगम की वित्त ठेका कमेटी ने 9 महीने पहले एलईडी लाइटिंग खरीदने के लिए 2 सितंबर 2020 को 7.28 करोड़ों रुपयों का प्रस्ताव मंजूर किया था। इसके साथ साथ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार रुपयों की एलईडी लाइटें खरीदने का प्रस्ताव को भी मंजूर किया था। इसी वर्ष 30 अप्रैल को नगर निगम द्वारा वित्त एंड ठेका कमेटी से मंजूर हुए दोनों प्रस्तावों के वर्क आर्डर समुद्रा कंपनी पुणे हो जारी कर दिए गए थे। किंतु अभी तक इन दोनों वर्क ऑर्डरो के बावजूद नगर निगम को एलइडी स्ट्रीट लाइट का समान नहीं मिला। इन दोनों वर्क आर्डर के अनुसार निगम को लगभग 18 हजार से अधिक एलईडी लाइटे आनी है। इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ। समुंदरा कंपनी के अधिकारियों द्वारा कहां गया है कि कंपनी को वर्क आर्डर मिलने के उपरांत ही निगम को ईमेल कर दी गई थी इसका एग्रीमेंट भी किया जाना है। अढाई महीने बीत जाने के उपरांत भी अभी तक एग्रीमेंट या अन्य प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। जिसका खामियाजा लाइटे कम लगने से शहरवासी झेल रहे हैं।
जनवरी से कंपनी कर रही है ऑपरेशन मेंटेनेंस का कार्य
इस वर्ष जनवरी माह से समुद्रा कंपनी ही शहर में स्ट्रीट लाइट की ऑपरेशन मेंटेनेंस का कार्य कर रही है। इसकी एवज में कंपनी के साथ 400 रुपए वार्षिक प्रति स्ट्रीट लाइट पॉइंट का ठेका किया हुआ है। पिछले साढे़ 6 महीनों से कंपनी कार्यरत है और लगभग 3 महीनो का लाखों का भुगतान भी ले चुकी है। कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट की ऑपरेशन तथा मेंटेनेंस के लिए अभी तक नाही पूरी तरह से मशीनरी रखी हुई है, नाही स्टाफ तथा नाही इतने बड़े शहर में विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार अपने कार्यालय रखे हुए हैं। इसके साथ साथ नगर निगम में मोहल्ला सुधार कमेटी के तहत 130 मुलाजिम भी स्ट्रीट लाइट एवज में निगम से प्रति मांह वेतन ले रहे हैं।
Check Also
सेवानिवृत हुए नगर निगम सहायक कमिश्नर और जे ई को ओ एंड एम विभाग ने विदाएगी पार्टी
अमृतसर,3 अक्टूबर: नगर निगम के सेवानिवृत हुए सहायक कमिश्नर अनिल अरोड़ा और ओ एंड एम …