Breaking News

नहीं भर रहे नगर निगम को किराया, निगम ने सील की 6 दुकानें

दुकान सील करते हुए निगम की टीम

अमृतसर,5 अगस्त(राजन): नगर निगम ने शहर में लगभग1400 से अधिक दुकानें किराए पर दे रखी है। दुकानदारों द्वारा नगर निगम को पिछले लंबे अरसे से किराया अदा नहीं किया जा रहा है। निगम के एस्टेट विभाग द्वारा आज किराया अदा ना करने वालों पर  दुकानें सील करने की कार्रवाई  की गई है। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने आज अपनी टीम के साथ गोल बाग रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की मार्केट में पिछले लंबे अरसे से किराया ना भरने वाली 5 दुकानों को सील कर दिया।

दुकान सील करते हुए निगम की टीम

धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया इनका मासिक कराया 1800 रुपए है। इस वक्त इन पांचों दुकानों से निगम ने 10.73  लाख रुपए से अधिक किराया बकाया है तथा लाहौरी गेट मार्केट में भी एक दुकान का 1.61 लाख से अधिक किराया बकाया चल रहा है। इन दुकानों को सील कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि निगम का किराया अदा ना करने वालों की दुकानों को सील करने का अभियान जारी रहेगा। सीलिंग से बचने के लिए लोग निगम का बनता किराया तुरंत अदा करें।

About amritsar news

Check Also

निगम कमिश्नर ने 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों और सीएफसी अधिकारियों को छुट्टी वाले दिन भी कार्य करने के दिए आदेश

नगर निगम मुख्य कार्यालय पर स्थित सीएफसी का बाहरी दृश्य। अमृतसर,6 सितंबर:पंजाब सरकार द्वारा 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *