अमृतसर,5 अगस्त(राजन): नगर निगम ने शहर में लगभग1400 से अधिक दुकानें किराए पर दे रखी है। दुकानदारों द्वारा नगर निगम को पिछले लंबे अरसे से किराया अदा नहीं किया जा रहा है। निगम के एस्टेट विभाग द्वारा आज किराया अदा ना करने वालों पर दुकानें सील करने की कार्रवाई की गई है। एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने आज अपनी टीम के साथ गोल बाग रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की मार्केट में पिछले लंबे अरसे से किराया ना भरने वाली 5 दुकानों को सील कर दिया।
धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया इनका मासिक कराया 1800 रुपए है। इस वक्त इन पांचों दुकानों से निगम ने 10.73 लाख रुपए से अधिक किराया बकाया है तथा लाहौरी गेट मार्केट में भी एक दुकान का 1.61 लाख से अधिक किराया बकाया चल रहा है। इन दुकानों को सील कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि निगम का किराया अदा ना करने वालों की दुकानों को सील करने का अभियान जारी रहेगा। सीलिंग से बचने के लिए लोग निगम का बनता किराया तुरंत अदा करें।