सितंबर माह में शुरू होगा सड़कें बनाने का कार्य
अमृतसर,5 अगस्त(राजन): नगर निगम का पहले जारी किया गया 46 करोड़ रुपयों की लागत से सड़के बनाने का टेंडर अर्नेस्ट मनी तथा बैंक गारंटी के चलते रद्द होने से अब दोबारा निगम द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है। निगरान इंजीनियर (सिविल) दपिंदर सिंह संधू ने बताया 46 करोड रुपयों की लागत से शहर की सड़के बनाने के टेंडर की टेक्निकल बिड 17 अगस्त को खोली जाएगी। इसके उपरांत फाइनेंसियल बिड खुलेगी। फाइनेंसियल बिड खुलने के उपरांत वैटिंग के लिए लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ में जाएगा। अगर सारा प्रोसीजर ठीक रहा तो सितंबर माह के पहले सप्ताह वित्त एंड ठेका कमेटी से मंजूरी के उपरांत महानगर की सड़कें बनने का कार्य शुरू हो जाएगा। सितंबर व अक्टूबर 2 माह में सड़के बनाने का कार्य अक्सर लगातार चलते रहते हैं।