शहरवासियों को आ सकती है भारी समस्याएं
अमृतसर,28 अगस्त(राजन): नगर निगम का ट्यूबवेल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का ठेका खटाई में पड़ गया है। निगम द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए इसके 5 ई टेंडर की टेक्निकल तथा फाइनेंसियल बिड खोलने के उपरांत वैटिंग के लिए लोकल बॉडी विभाग के पास भेजी थी। लोकल बॉडी विभाग के सीवीओ द्वारा नगर निगम को जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि इसको रद्द करके ई टेंडरिंग रीकॉल किया जाए। कंपनी ने ई टेंडर में 2 प्रतिशत सेविंग दीं हुई थी। जिसकी शिकायतें भी हुई थी।एस ई(ओ एंड एम ) द्वारा ठेकेदार से 20 से 25% तक नेगोशिएशन करने के लिए कहा गया था किंतु लोकल बॉडी विभाग ने कहा कि ई टेंडर में नेगोशिएशन करना प्रैक्टिकल सही नहीं हैं। अब निगम द्वारा ई टेंडर रीकॉल करने से लगभग 1 महीने का समय वर्क आर्डर जारी करने तक का लग सकता है।
शहरवासी को आ सकती है समस्याए
नगर निगम द्वारा ट्यूबवेल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का ठेका एक्सटेंड करके दिया गया था वे भी समाप्त हो रहा है। इस वक्त निगम के शहर में 428 से अधिक ट्यूबवेल चल रहे हैं । निगम ने अपने ट्यूबेल ऑपरेटरों को तो दूसरे विभागों में एडजस्ट कर लिया हुआ है और कंपनी का काम भी समाप्त होने जा रहा है। जब तक अगला ठेका नहीं दिया जाता तब तक नगर निगम को ही सारा कार्य करना होगा। वैसे तो सभी ट्यूबवेलो में टाइमर लगे हुए हैं। इसके बावजूद भी ट्यूवबेलो में मामूली सी खराबी आने पर लोगों के घरों तक पानी ना पहुंचने पर हाहाकार मच जाता है। 1 महीने के लिए नगर निगम को इसका समाधान करना होगा। चाहे 20-20 हजार रुपयों की फाइलें तैयार करनी पड़ेगी।