वेस्ट विस क्षेत्र में संपूर्ण विकास होगा: डॉ. राजकुमार वेरका
अमृतसर, 4 सितम्बर (राजन): पंजाब के कैबिनेट रैंक मंत्री व विधायक डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम 2 के तहत शहर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25-25 करोड़ रुपयों की राशि जारी की गईं है। जिसके तहत वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास कार्य नगर निगम द्वारा शुरू करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में संपूर्ण विकास कार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व सीनियर डिप्टी मेयर रमण बख्शी की कमांड में करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज वार्ड नंबर 81 के क्षेत्र भल्ला कॉलोनी की मार्केट में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इसके साथ-साथ सड़के बनाने का भी कार्य चल रहे हैं। इस अवसर पर विधायक डॉक्टर राजकुमार वेरका ने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश जारी किए की पहल के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाए।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि समूचे शहर में विकास कार्य जोरों पर है तथा विकास कार्यों के लिए फंडों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में सड़के व गलियों के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा ट्यूबेल, वाटर सप्लाई, सीवरेज व्यवस्था तथा स्ट्रीट लाइटों के अधूरे पड़े सभी विकास कार्य आने वाले दिनों में पूरे हो जाएंगे।
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम टू के तहत वेस्ट विधानसभा के समूह विकास कार्य नगर निगम से ही करवाए जा रहे हैं। विकास कार्य की उच्च क्वालिटी पर लगातार निगरानी रहेगी तथा सभी कार्य उच्च स्तरीय जांच के तहत चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 81 के क्षेत्र भल्ला कॉलोनी की मार्केट में 14 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइलें लगाई जा रही हैं।
इस अवसर पर पार्षद सतीश बल्लू ने डॉ राजकुमार वेरका, मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी का धन्यवाद किया।