अमृतसर, 4 सितम्बर (राजन): डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कोरोना विरुद्ध चल रही जंग में जीत प्राप्त करने की आशा के साथ जिले के सीनियर अधिकारियों को बड़ी जिम्मेवारियां सौंपी हैं, जिसमें संदिग्धों के नमूनो लेने, मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने और मरीजों को घरों में एकांतवास करने आदि प्रमुख जिम्मेवारियां हैं। जारी किए आदेशों में खैहरा ने कहा कि कोरोना के दिन-ब-दिन बढ़ रहे मामलों को थमने के लिए ज़रूरी है कि इसकी बढ़ रही चेन को तोड़ा जाए। जारी किए आदेशों में उन्होने आई.ए.एस. अधिकारी पलवी चौधरी को कोरोना मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाने, उनके सैम्पल लेने पर एकांतवास करने की ज़िम्मेदारी दी गई है, जबकि पी.सी.एस. अधिकारी सन्दीप रिशी को आर.आर.टी और जरूरतमंद को घरों में एकांतवास करने की बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। इसी तरह एडिश्नल डिप्टी कमिश्नर रणबीर सिंह मूधल को संदिग्ध लोगों के सैम्पल लेने वाली टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उक्त अधिकारियों के साथ काम करने के लिए जिले भर में अलग-अलग अधिकारियों को लगाया गया है, जोकि अपने-अपने सैक्टर में कोविड-19 के साथ सम्बन्धित हर तरह की गतिविधि के लिए ज़िम्मेदार होंगे। उन्होने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रत्येक संदिग्ध मरीज़ का टैस्ट करवा कर उसको एकांतवास किया जाए, जिससे कोरोना आगे से और आगे न फैले। खैहरा ने लोगों को भी अपील की कि वह कोरोना के लक्षण मिलने पर अपना टैस्ट करवाने को प्राथमिक्ता दें और यदि कोरोना हो भी जाता है तो अपने घर एकांत में रहें न कि परिवार के साथ।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …