अमृतसर,7 सितंबर(राजन): आज छुट्टी वाले दिन भी नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स वसूला गया। निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू तथा जोनों में सीएफसी सेंटर छुट्टी वाले दिन खुले रहे। लोग 10 प्रतिशत रिबेट का लाभ उठाते हुए इन सेंटरों में टैक्स जमा करवाने के लिए आए। 30 सितंबर तक टैक्स जमा कराने वालों को 10 प्रतिशत रिबेट है। नगर निगम द्वारा लोगों की सहूलत के लिए निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू तथा पांचों जोनों में स्थित सीएफसी सेंटर लगातार सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक टेक्स एकत्रित करते रहेंगे। शनिवार छुट्टी वाले दिन भी सभी सीएफसी सेंटर टैक्स एकत्रित करते रहेंगे। लोग ऑनलाइन भी mseva.lgpunjab.gov.in पर भी जमा करवा सकते हैं।
7.18 करोड़ तक पहुंचा टैक्स
इस वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स का अब तक आंकड़ा 7.18 करोड रूपये तक पहुंच गया है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने कहा कि विभाग के समूह अधिकारी व मुलाजिम 10 प्रतिशत रिबेट लेने के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर पिछले वित्त वर्ष में टैक्स की जितनी भी बड़ी-बड़ी पीटीआरआई थी, उन सभी को संदेश भी भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम के मुख्य कार्यालय के साथ-साथ समूह निगम के जोनों में सीएफसी सेंटरों में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के संबंधित जोनों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।