अमृतसर,24 सितंबर (राजन): पंजाब सरकार द्वारा 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने वालों को 10 % रिबेट दे रखी है। जिस पर लोगों का भी टैक्स देने का रुझान बढ़ा हुआ है। इस वित्त वर्ष में अब तक नगर निगम को 12.62 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो चुका है। निगम को शहर के बड़े-बड़े अदारों 28, 29, 30 सितंबर को ही टैक्स मिलता है। इन 3 दिनों में निगम को लगभग 5 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित होता है। निगम द्वारा उपभोक्ताओं को 10% रिबेट का लाभ देने के लिए छुट्टी वाले दिन शनिवार तथा रविवार को भी नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू तथा नगर निगम के सभी जोनों में स्थित सीएफसी सेंटर टैक्स लेने के लिए खुले रखे जाएंगे।
फोकल प्वाइंट में कैंप लगा
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा मार्केटो मे कैंप लगाकर भी टैक्स एकत्रित किया जा रहा है। पूर्वी जोन के सुपरिटेंडेंट सुनील भाटिया द्वारा अपनी टीम के साथ आज फोकल प्वाइंट में कैंप लगाकर 8.22 लाख रुपए टैक्स एकत्रित किया गया।