अमृतसर,24 सितंबर(राजन):जिले को कोरोना से भारी राहत मिली है। आज किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई है।इस वक्त जिले में 13 कोरोना एक्टिव केस हैं।
36568 वैक्सीनेशन
जिले में कोरोना वैक्सीन डोज तेजी से आने पर लोगों द्वारा भी बढ़-चढ़कर ली जा रही है।आज 36568 लोगों द्वारा वैक्सीन डोज ली गई है। इस तरह जिले में अब तक 1432624 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।