अमृतसर,26 सितंबर (राजन): सुल्तानविंड रोड पर स्थित बिल्ले दी हट्टी जो कपड़े की दुकान है और साथ-साथ मनी एक्सचेंज का भी कार्य करते हैं, पर दिनदहाड़े लगभग11.15 बजे चार लुटेरों द्वारा पिस्तौल की नोक पर लगभग 10 लाख रुपए की लूट की गई है। दुकान थाना बी डिवीजन के निकट ही पड़ती है। दुकान के मालिक ने कहा कि तीन लुटेरे दुकान के बीच में आए और मनी एक्सचेंज के बदले में विदेशी करंसी पाउंड मांगने लगे। जब उन्होंने पाउंड अभी निकाले ही थे। उसी वक्त तीनों लुटेरों ने पिस्तौल तानकर दुकान में पड़े लगभग:9 लाख रुपए तथा दुकान में आए एक ग्राहक से लगभग एक लाख रुपया और दुकान के मालिक से सोने की चेन लूट कर फरार हो गए। उनका एक साथी बाहर भी खड़ा रहा।
सीसीटीवी में लुटेरे हुए रिकॉर्ड
मौके पर पहुंचे क्षेत्र के एसीपी तथा थाना बी डिवीजन के प्रभारी ने बताया कि दुकान के साथ ही गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों की वीडियो रिकॉर्ड हो गई है। जिसमें लुटेरों की पहचान हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।