अमृतसर,4 अक्टूबर(राजन): शहर के हॉल गेट स्थित रोनक तथा खूबसूरती जूती हाउस से रात्रि 2 बजे अज्ञात चोर दोनों दुकानों से4.65 लाख रुपए चोरी करके ले गए।
सीसीटीवी कैमरा में कैद घटना की वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार3 अक्टूबर रात्रि लगभग 2 बजे दो अज्ञात चोर सीढ़ी लगाकर खूबसूरत जूती हाउस की छत पर पहुंचे। इस दुकान के ऊपर के दरवाजे तोड़कर दुकान के भीतर दुकान में पड़े 1.20 लाख रुपए चोरी कर ले गए। इसके उपरांत चोर रौनक जूती हाउस की छत पर पहुंचे। छत के नीचे मुग का शीशा तोड़कर चोर रौनक जूती हाउस के भीतर घुसे।
सीसीटीवी कैमरा में कैद घटना की वीडियो
दुकान की दोनों मंजिलों की तलाशी के उपरांत दुकान के गल्ले में पड़ा 3.45 लाख रुपया चोरी करके ले गए। सुबह जब रौनक जूती हाउस के मालिक सतीश, दुकान के मुलाजिमों ने दुकान के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ पाया गल्ले में पड़ी नकदी भी चोरी हो गई। रौनक जूती हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने की घटना कैद हो गई है। इसकी सूचना दुर्गियाना पुलिस चौकी को देने पर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
सीसीटीवी कैमरा में कैद घटना की वीडियो
Amritsar News Latest Amritsar News