फागिंग,दवाइयों के छिड़काव के लिए जोन वाइज लोग सीधे तौर पर भी संपर्क करें
अमृतसर, 11 अक्टूबर(राजन): शहर में डेंगू/ मलेरिया के बढ़ रहे प्रकोप की रोकथाम हेतु मेयर करमजीत सिंह रिंटू व कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा शहर के पांच जोनों के वार्डों में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ व मशीनरी के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। उनका दावा है कि स्प्रेयर और सफाई का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
मेयर एवं कमिश्नर के निर्देशों अनुसार डेंगू/मलेरिया से बचाव के लिए नगर निगम की फॉगिंग मशीनें रोजाना शहर के वार्डों में जाकर मच्छर भगाने वाली दवाई का छिड़काव लगातार जारी रहना चाहिए । इसके अलावा नगर निगम ने आपात स्तर पर मैनुअल स्प्रे मशीन भी मंगवाई है और शहर की तंग गलियों में मच्छर भगाने वाली दवा का छिड़काव कर रही है।
मेयर रिंटू एवं कमिश्नर जग्गी ने कहा सदैव शहर के लोगों की सेवा और सुविधा के लिए अपनी भूमिका निभाई है चाहे वह कोविड कॉल हो या कोई अन्य महामारी। वर्तमान में नगर निगम अमृतसर का स्वास्थ्य विभाग दिन-रात शहर की सेवा कर रहा है और शहर में स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखा जा रहा है। डेगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए सड़कों पर स्टाफ और मशीनरी को तैनात किया गया है और नगर निगम मलेरिया डेंगू विरोधी विभाग शहर के वार्डों में रोजाना सुबह और शाम फॉगिंग कर रहा है।
नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम अमृतसर ने डेंगू/मलेरिया की रोकथाम के लिए तैनात कर्मचारियों के मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, ताकि शहर के निवासी अपनी डेंगू/मलेरिया संबंधी शिकायत दर्ज करा सकें।
एंटी मलेरिया /डेंगू सेल, नगर निगम जोन वाइज संपर्क मोबाइल न. इस प्रकार है।
इसके अलावा अधिक सहायता के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भी संपर्क कर सकते हैं। इनमें डॉ रमा 8360187428, डॉ सौरभ चावला 9855747777, डॉ योगेश अरोड़ा 9464436346 से संपर्क कर सकते हैं।