शनिवार को डिविजनल कमिश्नर जालंधर रेंज को रोष पत्र देकर करेंगे प्रदर्शन : विनोद बिट्टा
अमृतसर,12 नवंबर (राजन): सफाई कर्मचारी संघ पंजाब के प्रधान विनोद बिट्टा, सुरेंद्र टोना तथा संघ के पदाधिकारियों द्वारा नगर निगम अमृतसर में मोहल्ला सुधार कमेटी के 198 सीवरमैन तथा 128 स्ट्रीट लाइट के कच्चे मुलाजिमों को पक्का ना करने पर भारी रोष प्रदर्शन किया गया। विनोद बिट्टा ने कहा कि पिछले लगभग 16 वर्षों से मोहल्ला सुधार कमेटी में सीवरमैन तथा स्ट्रीट लाइट वार्ड में कच्चे मुलाजिम कार्यरत है। इनको पक्का नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह से पूरे पंजाब की नगर निगम, परिषद, काउंसिल में कच्चे मुलाजिमों को पक्का नहीं किया गय।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा डीसी रेट पर कार्यरत मुलाजिमों का प्रतिदिन 415 रुपए किया गया है, जबकि सीवरमैन पिछले दो साल में पहले ही 442 रुपये प्रतिदिन तथा स्ट्रीट लाइट के कर्मचारी का वेतन 402 रुपये प्रति दिन ले रहे हैं।
जालंधर में करेंगे रोष प्रदर्शन : विनोद बिट्टा
विनोद बिट्टा ने कहा मुख्यमंत्री चन्नी साहब ने कहा था कि पूरा पंजाब मे आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी प्रथाओं को बंद कर दिया जाएगा और इसी तरह दर्जा चार सफाई कर्मचारियों की भर्ती आईपीएस और पी सीएस की सीधी भर्ती की तरह की जाएगी। उन्होंने कहा कि कल शनिवार को डिविजनल कमिश्नर जालंधर रेंज को रोष स्वरूप ज्ञापन दिया जाएगा और उसके उपरांत वहां पर ही रोष प्रदर्शन किया जाएगा।