Breaking News

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने निगम के विभागीय अधिकारियों से मीटिंग कर शहरवासियों की सुविधायो हेतु जारी किए निर्देश

हाउस से मंजूर कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूरी करें, चल रहे विकास कार्य में तेजी ला जल्द पूरा करवाएं

शहर की सफाई व्यवस्था को स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित बनाएं

लैंड विभाग  ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार के लिए अतिक्रमण हटा रेहड़ी फहड़ी वालों को सुचारू ढंग से लगवाए

एमटीपी विभाग ऑनलाइन नक्शे तथा एनओसी मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि लोग परेशान ना हो


अमृतसर 23 नवंबर(राजन): नगर निगम द्वारा शहर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए आज  मेयर  करमजीत सिंह रिंटू द्वारा सभी विभागीय प्रमुख  एवं उप प्रमुखों के साथ बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह भी उपस्थित थे। मेयर रिंटू ने जनहित योजनाओं के तहत पंजाब सरकार द्वारा लागू  की गई विकास परियोजनायो की जानकारी हासिल की।  बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी को मेयर द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बना और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर ठोस कचरा प्रबंधन व्यवस्था नहीं रखने वालों को कानूनी कार्यवाही की जानकारी देने  और शहर की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।


मेयर ने शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जल एवं सीवरेज व सिविल विभागों के निगरान इंजीनियरों को निर्देश दिए.। उन्होंने कहा कि हाउस से मंजूर किए गए विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाए। यह भी कहा गया कि जिन कार्यों के लिए एस्टीमेट हाउस  में पारित हो चुके हैं और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाए ताकि शहर की जनता से किए गए वादों को पूरा किया जा सके।
मेयर करमजीत सिंह रिंटू  ने भूमि विभाग के अधिकारियों को शहरवासियों की सुविधा के लिए रेहड़ी फहड़ी वालों को एक साइड में लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो और रेहडी, फहड़ी वालों का रोजगार प्रभावित न हो। इसके अलावा निगम एमटीपी  को बिल्डिंग विभाग से संबंधित नक्शे व एनओसी पास कराने के निर्देश दिए गए।  ऑनलाइन जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए ताकि नागरिक नक्शों को पारित करवा सकें और एनओसी जारी किया जा सके।  इसे प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और लोगों को कानून के अनुसार अपने निर्माण को पारित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
मेयर रिंटू ने कहा कि शहर के बी.आर.टी.एस  मार्ग की मरम्मत, रोशनी व रख-रखाव के भी प्रयास किए जा रहे हैं।  इसके अलावा ऐतिहासिक कंपनी बाग जिसमें महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं और इसकी सुंदरता को संरक्षित करने के लिए भी काम किया जा रहा है जो निकट भविष्य में देखने को मिलेगा।  मेयर ने कहा कि नगर निगम  के हर वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए गए हैं और हमने मौजूदा नगर निगम द्वारा नागरिकों से किए वादों को पूरा किया है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि  एक टीम के रूप में शहर के लोगों की सेवा करे।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह तरक्की पा कर एटीपी बने

अमृतसर,21 जनवरी: पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के डायरेक्टर द्वारा नगर निगम अमृतसर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *