15 नवंबर को हुए थे निगम कमिश्नर के तबादले के आदेश, सरकार द्वारा अभी तक किसी के आदेश नहीं किए जारी
अमृतसर,27 नवंबर (राजन): नगर निगम के कमिश्नर एवं अमृतसर स्मार्ट सिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मलविंदर सिंह जग्गी का तबादला पंजाब सरकार द्वारा 15 नवंबर को किया गया था। अभी तक अमृतसर की इन महत्वपूर्ण पोस्टों पर किसी की भी नियुक्ति नहीं हुई है। जिससे गुरु नगरी अमृतसर से संबंधित कई महत्वपूर्ण विशेषकर नगर निगम के कई विभागीय कार्य रुके पड़े हैं। निगम कमिश्नर के आदेशों के उपरांत ही किसी का भुगतान हो सकता है। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी रुकी पड़ी है, जिन पर निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी सीईओ के हस्ताक्षर होने के उपरांत ही आगे कार्य शुरू हो सकते हैं। पंजाब सरकार द्वारा फिलहाल इन दोनों पोस्टों के लिए किसी भी अधिकारी की अभी तक घोषणा नहीं की है और ना ही निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह को बतौर निगम कमिश्नर पावर डेलिकेट की है। जल्द ही अगर निगम कमिश्नर एवं अमृतसर स्मार्ट सिटी सीईओ की पोस्ट पर कोई नया अधिकारी नियुक्त ना किया गया तो दोनों विभागों से संबंधित बड़े निर्णय रुक सकते हैं। नगर निगम के विशेषज्ञों के अनुसार अगर निगम कमिश्नर की आने वाले दिनों में पंजाब सरकार द्वारा नियुक्ति नहीं की जाती तो शहर के डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा डिप्टी कमिश्नर के पद के साथ-साथ बतौर निगम कमिश्नर कार्य शुरू कर देंगे।
जल्द होगी नियुक्ति:मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू से इस संबंधी बात करने पर उन्होंने कहा कि जल्द नगर निगम कमिश्नर की नियुक्ति हो जाएगी।