अमृतसर, 10 सितम्बर (राजन): स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के अंतर्गत स्मार्ट राशन कार्डों पर पंजाब सरकार की तरफ से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ सेवा को लागू करते हुए पंजाब में किसी भी राशन डीपू से अनाज प्राप्त करने की योजना को लागू किया जा रहा है, जिस की शुरुआत 12 सितम्बर को पंजाब भर में से जा रही है। यह जानकारी देते डिप्टी कमिमश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा निर्देशों पर 12 सितम्बर को यह स्कीम शुरू होनी है और इस दिन अमृतसर में भी लोगों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे।
मति मधु ने बताया कि जिले में 3 लाख 20 हज़ार परिवारों के स्मार्ट कार्ड बनाए गए हैं, जिनमंम 12 लाख के करीब लाभपात्री शामिल हैं।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय खुराक सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत इन स्मार्ट कार्डों पर अप्रैल 2020 से सितम्बर 2020 तक कुल छह महीनों की गेहूँ की बाँट की जा रही है और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक कुल पाँच महीनों की गेहूँ पाँच किलो प्रति व्यक्ति प्रति महीना और दाल एक किलो प्रति कार्ड प्रति महीना बिल्कुल मुफ़्त बाँटने की शुरुआत जल्द ही की जाएगी।
उन्होने कहा कि लाभपात्री परिवारों को स्मार्ट राशन कार्ड जारी करने की योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से 12 सितम्बर 2020 को की जाएगी।
Check Also
आम आदमी क्लीनिक ने अमृतसर जिले में लगभग 22 लाख लोगों का किया इलाज : डिप्टी कमिश्नर
डीसी द्वारा आम आदमी क्लीनिक की अप्रत्याशित चेकिंग की गई गोपाल नगर स्थित आम आदमी …