नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत
कुन्नूर,8 दिसंबर: तमिलनाडु के कन्नूर में आर्मी का क्रैश हुए भारतीय वायुसेना हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत ने पायलट ग्रुप-कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप के साथ उड़ान भरी थी।इस दौरान उनके साथ एक ब्रिगेडियर रैंक का अधिकारी समेत 14 लोग सवार थे। ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। इनमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मृत्यु हो चुकी है। सभी की पहचान अब डीएनए टेस्ट की मदद से की जाएगी। किन परिस्थितियों में घटना घटी इसकी जांच भी की जा रही है।
बता दें कि तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) को संसद में बयान देंगे।