अमृतसर,28 दिसंबर (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम द्वारा नाईया वाला मोड़ नवाकोट क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान बनाने वाले का निर्माण गिरा दिया। इस क्षेत्र में सड़क किनारे आगे तिरपाल लगाकर लोगो द्वारा दीवारें खड़ी कर ली गई थी। इसकी सूचना एस्टेट विभाग को मिलने पर पुलिस बल को साथ लेकर धर्मेंद्र जीत सिंह के नेतृत्व में विभाग की टीम द्वारा दीवारें गिरा कर वहां पर पड़ा सारा सामान जब्त कर लिया गया।