अमृतसर,28दिसंबर (राजन): काफी दिनों के बाद गुरु नगरी अमृतसर में आज 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चारों ही कम्युनिटी स्प्रेड से है। इस वक्त जिले में 8 कोरोना एक्टिव केस हैं।
जिले में आज 8502 लोगों द्वारा कोरोना वैक्सीन डोज ली गई है। अब तक जिले में 2181037 पहली तथा दूसरी वैक्सीन डोज ली जा चुकी है।