बिल्डिंग के टूटे शीशे, आगजनी फ्लोर पर लाखों का सामान जला
अमृतसर,4 अप्रैल(राजन): डिस्टिक शॉपिंग कंपलेक्स रंजीत एवेन्यू में एससीओ में दोपहर लगभग 1.15 बजे आग लग गई। आग एससीओ के तीसरी मंजिल पर स्थित राफेल इंस्टिट्यूट इमीग्रेशन सेंटर में लगी। आगजनी की सूचना मिलने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड, अमृतसर सेवा समिति फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस बिल्डिंग में पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह का सब ऑफिस भी है। आग तेजी से फैलने के कारण बिल्डिंग में और डिस्टिक शॉपिंग कंपलेक्स में धुआं फैल गया।
आग लगने पर एससीओ के समूह फ्लोर में उपस्थित लोगों द्वारा दूसरी बिल्डिंग के ऊपर जाकर बिल्डिंग से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आग दूसरी बिल्डिंगों में ना फैले इसके लिए आसपास की बिल्डिंग में फायर सेफ्टी सिस्टम शुरू कर दिए गए। फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा भी लगातार 3 घंटों तक आगजनी पर काबू पाने के लिए मशक्कत की गई। आगजनी से बिल्डिंग की मंजिलों के शीशे टूट गए। राफेल इंस्टिट्यूट इमीग्रेशन सेंटर का भी लाखों रुपयों का सामान जल गया।
आगजनी पर काबू पाने की वीडियो