मेयर करमजीत रिंटू व विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने किया हरिपुरा वार्ड नं. 55 में ट्यूबवेल का उद्घाटन
अमृतसर,11 अप्रैल(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने विधायक डॉ. अजय गुप्ता के साथ आज शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य में तेजी लाते हुए लगभग 14 लाख रुपये की लागत से स्थापित ट्यूबवेल का उद्घाटन किया।इस मौके पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि अमृतसर शहर के लोगों को पीने के साफ पानी की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मेयर ने कहा कि आज अमृतसर के हर वार्ड में स्वच्छ पानी के लिए नए ट्यूबवेल लगाए गए हैं और भविष्य में भी इसी तरह के विकास कार्य जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिकांश ट्यूबवेल नगर निगम अमृतसर द्वारा लगाए गए हैं। शहर के हर वार्ड में जलापूर्ति लाइनों का जाल बिछा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस उत्साह के साथ पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है, पार्टी एकजुट होकर लोगों की सेवा करेगी और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का संकल्प लेगी। शहर में विकास की कोई कमी नहीं होगी। विधायक अजय गुप्ता ने कहा कि लोगों की आस पर खरे उतरेंगे। लोगों ने जो सेवा करने का मौका दिया है, उसे हर हालत में पूरा निभाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेषकर लोगों को मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद जरनैल सिंह ढोट ,पार्षद प्रमोद बबला , नगर निगम ओ एंड एम विभाग के एक्सियन राजिंदर सिंह मड़ड़ी,नरिंदर जेई, नगर निगम के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।