
अमृतसर, 23 जनवरी(राजन): सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में आवारा कुत्तों के लिए निर्धारित फीडिंग प्वाइंट्स/ज़ोन्स को चिन्हित करने के संबंध में नगर निगम अमृतसर द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा हेतु आज नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिंह की अध्यक्षता में डॉग लवर्स, पशु प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें आवारा कुत्तों के कल्याण एवं जन-सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में यह सुझाव दिया गया तथा सहमति बनी कि आवारा कुत्तों के लिए निर्धारित फीडिंग प्वाइंट्स धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों एवं अन्य संवेदनशील सार्वजनिक स्थानों से दूर चिन्हित किए जाएं, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एडिशनल कमिश्नर ने सभी मेडिकल ऑफिसर्स ऑफ हेल्थ एवं फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने वार्डों में निरीक्षण करते समय जन-सुरक्षा, स्वच्छता एवं स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फीडिंग प्वाइंट्स का चयन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी दोहराया कि वार्ड- वॉइस फीडिंग प्वाइंट्स की पहचान एवं अंतिम रूप से सूचीकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए।
यह भी अवगत कराया गया कि आम जनता की सुविधा हेतु आवारा कुत्तों से संबंधित शिकायतों एवं जानकारी के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर बहुत शीघ्र जारी किया जाएगा, जिसे व्यापक रूप से प्रचारित किया जाएगा।
बैठक में नोडल अधिकारी कैटल पाउंड, डॉ. गीता सरीन, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुखविंदर पाल सिंह, तथा सामाजिक कार्यकर्ता मीनल अरोड़ा, हरकीरत कौर, वरनीत रंधावा, रुपिंदर पाल एवं अगमदीप सिंह उपस्थित रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News