
अमृतसर,12 अप्रैल(राजन): गत दिवस कचहरी परिसर के बाहर अजनाला रोड साइड में नगर निगम की टीम द्वारा अवैध रूप से पार्किंग स्टैंड चला रहे 4 युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर इनके विरुद्ध केस दर्ज करने की नगर निगम द्वारा पुलिस को शिकायत भी दी गई थी।

इसके बावजूद आज फिर पकड़े गए युवकों द्वारा एक बार फिर से वहां पर ही अवैध पार्किंग स्टैंड शुरू कर दिया गया औऱ लोगों के वाहनों पर पर्चियां लगाकर पैसे वसूल कर रहे हैं।
मेरे नोटिस में अभी आया : एसीपी नार्थ
एसीपी नार्थ से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मेरे नोटिस में अभी ही आया है और इस संबंधी कचहरी पुलिस चौकी के इंचार्ज को कह रहे हैं।