अमृतसर,13 अप्रैल(राजन):श्री गुरु हरिकृष्ण स्कूल जीटी रोड में बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब अचानक प्रोजेक्टर रूम और एयर कंडीशनर को आग लग गई। बचाव के मद्देनजर विद्यार्थियों को कक्षाओं से निकालकर स्कूल की बील्डिंग के मैदान में इकट्ठा किया गया है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने से प्रोजेक्टर और एयर कंडीशनर पूरी तरह से जल गए। आग लगने से स्कूल में धुआं फैलने से भारी परेशानी हुई। आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। आगजनी वक्त बच्चे कक्षाओं में पढ़ रहे थे। इसी दौरान एडमिन ब्लॉक के अगली तरफ बनी बिल्डिंग से धुआं उठना शुरू हुआ और स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूल से बच्चों को तुरंत बाहर खुले मैदान में इकट्ठा किया गया है। फिलहाल जानी-माली नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। नगर निगम फायर-ब्रिगेड विभाग के एस ओ एस दिलबाग सिंह मौके पर ही गाड़ियां सहित पहुंचे औऱ आग को काबू पाने के प्रयास में जुट गई हैं। आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया।
Check Also
धालीवाल ने अवैध निर्माणों की पहचान के लिए निगम से वैध निर्माणों की सूची मांगी
अमृतसर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विधायकों व अधिकारियों के साथ बैठक करते …