अमृतसर, 14 अप्रैल(राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों के अनुसार आज रात्रि लगभग 10 बजे नगर निगम के एमटीपी और एस्टेट विभाग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने वालों का निर्माण गिराने गई टीम बैरंग लौटी । एटीपी संजीव देवगन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह , इस्पेक्टर राजकुमार, डेमोनेशन स्टाफ
, नगर निगम की पुलिस और थाना सी डिवीजन की पुलिस को साथ लेकर सकतरीबाग के समीप नगर निगम की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा नींव खोदकर दीवारें खड़ी कर दी गई थी और आज दीवारों पर लेंटर डालने की तैयारी शुरू हो गई थी, पहुंच गई । जिसे डिच मशीन और हथोड़ो की मदद से तोड़ा जाना था । निर्माण करने वालों को इसकी पहले से ही सूचना मिलने पर वहां पर भारी संख्या में महिलाओं सहित लोग एकत्रित हो गए। एकत्रित भीड़ ने निर्माण गिराने वाली टीम का जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों द्वारा उक्त जमीन को भी अपना बताना शुरू कर दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा कि कोई भी अप्रिय घटना न घट जाए, डिच मशीन सहित टीम को वापस भेज दिया। एटीपी संजीव देवगन और एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने निर्माण करने वालों कल शनिवार वाले दिन सुबह 11 बजे जमीन के कागजातो सहित नगर निगम कार्यालय में बुला लिया गया।कुछ दिन पहले भी नगर निगम द्वारा यहां पर हो रहे निर्माण को गिराया गया था। इसके बावजूद भी लोगों द्वारा फिर से निर्माण शुरू कर दिया गया।
यही हाल दुबुर्जी के समीप खाली पड़े एक छप्पड़ पर लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर दीवारें खड़ी कर ली गई थी। जब वहां पर पहले एमटीपी विभाग की टीम गई और गत दिवस एस्टेट विभाग की टीम डिच मशीन साथ लेकर तोड़ने के लिए गई। अभी कुछ ही निर्माण गिराया गया था राजनीतिज्ञ हस्तक्षेप से टीम को वापस आना पड़ा।
Check Also
नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश
नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …