अमृतसर,22 अप्रैल(राजन):अमेरिकन हाई पावर डेलिगेशन आज अमृतसर पहुंचा । पंजाब सरकार की तरफ से मंत्री हरजोत बैंस और विधायक बलजिंदर कौर ने स्वागत किया।एयरपोर्ट से डेलिगेशन सीधे श्री दरबार साहिब पहुंचकर नतमस्तक हुए।अमेरिका से पहुंचे डेलिगेशन की अध्यक्षता अमेरिका के सीनेटर कोरी बुकर ने कहा कि अमेरिका की तरक्की में सिखों का काफी योगदान रहा है। वह यहां सिखों के प्रति प्यार दिखाने पहुंचे हैं।
डेलिगेशन के सभी सदस्य पंजाबी कपड़े पहने हुए श्री दरबार साहिब पहुंचे। सभी पुरुष पैंट-शर्ट औऱ महिला पंजाबी सूट में दिखी। दरबार साहिब पहुंचने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उनके स्वागत किया गया।
अमेरिकन सीनेटर कोरी बुकर व अन्य डेलिगेट्स ने गुरुघर की मर्यादा व इतिहास को जाना। वहीं गुरुघर की रसोई को देख काफी अधिक प्रभावित हुए। कोरी बुकर ने यहां सेवा करने की इच्छा जाहिर भी की और उन्होंने दाल बनाने वाले बड़े बर्तनों मे सेवा भी की ।पंजाबी सभ्यता को देख प्रभावित हुए कोरी बुकर व अन्य सभी डेलिगेट्स इस समय विश्व के विभिन्न देशों के दौरे पर हैं। इसी दौरे के बीच वह अमृतसर भी पहुंचे और शाम फ्लाइट्स से वापस लौट रहे हैं। कोरी बुकर इस दौरान पंजाबी सभ्यता को देख काफी प्रभावित हुए। इतना ही नहीं, सिख धर्म में सेवा भावना ने उन्हें काफी प्रभावित भी किया।