Breaking News

पंजाब सरकार ने पावर कॉम में सहायक लाइनमैन की 1690 पदों के लिए नौकरियां देने का नोटिस किया जारी

अमृतसर,23 अप्रैल(राजन): मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी दी है। पंजाब सरकार ने पावरकॉम में सहायक लाइनमैन की सरकारी नौकरी निकाली है। कुल 1690 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस संबंध में पावरकॉम ने पब्लिक नोटिस जारी किया है। पावरकॉम के मुताबिक कैटेगरी, योग्यता, पे-स्केल, सेलेक्शन की प्रक्रिया और दूसरी नियम-शर्तों के बारे में 30 अप्रैल के बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा। इसे पावरकॉम की वेबसाइट www.pspcl.in पर देखा जा सकता है।

25 हजार सरकारी नौकरी का था वादा

मुख्यमंत्री  भगवंत मान ने वादा किया था कि पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इनमें से अकेले 10 हजार पंजाब पुलिस में होंगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग में 10,300, सेहत में 4837, पावरकॉम में 1690, हायर एजुकेशन में 997, टेक्निकल एजुकेशन में 990, ग्रामीण विकास में 803, मेडिकल एजुकेशन में 319, हाउसिंग में 280, पशुपालन में 250, वाटर सप्लाई में 158, आबकारी में 176, फूड सप्लाई में 197, वाटर रिसोर्स में 197, जेल विभाग में 148, सामाजिक सुरक्षा में 82 और सामाजिक न्याय में 45 पद भरे जाएंगे।

फिलहाल कच्चे कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट 1 वर्ष के लिए रिन्यू  किया

सरकार ने पंजाब में 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया है। मुख्यमंत्री  मान इसकी घोषणा भी कर चुके हैं।  फिलहाल इन कर्मचारियों का कांट्रैक्ट एक साल के लिए रिन्यू कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि जब तक इसके लिए पॉलिसी बनाई जाएगी, तब तक के लिए उन्हें सेवा में एक्सटेंशन दी गई है। 

About amritsar news

Check Also

अमृतसर की वाॉल्ड सिटी में विधायक डॉ अजय गुप्ता ने नए बिजली के मीटर लगवाने और मीटर का लोड बढ़ाने के लिए पीएसपीसीएल के अधिकारियों के साथ मिलकर  लगाया कैंप

कैंप में उपस्थित विधायक डॉ अजय गुप्ता और पावर कॉम के अधिकारी। अमृतसर, 1 सितंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *