Breaking News

अटारी सीमावर्ती क्षेत्र में उड़ते ड्रोन को एक 11 वर्षीय बालक ने वीडियो में किया कैद

अमृतसर,23 अप्रैल(राजन):पंजाब सीमावर्ती क्षेत्र में  भारत-पाकिस्तान के तस्कर लगातार ड्रोन के साथ तस्करी की कोशिशों में लगे हुए हैं। सीमा सुरक्षा बलों  की कोशिशें तस्करों के मनसूबों को लगातार विफल कर रही हैं। अब अटारी कस्बे में भी ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, जिसे वहां के  रहने वाले 11 वर्षीय बालक ने कैमरे में कैद कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत आते महावा क्षेत्र में बीएसएफ  के जवानों ने उड़ते ड्रोन की आवाज को सुना। जिसके बाद जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ फायर भी किया, लेकिन ड्रोन पाकिस्तान जाने की जगह अटारी कस्बे की तरफ मुड़ गया। वहां एक बालक  की नजर ड्रोन पर पड़ गई।
वह तुरंत अपने  छत पर जाकर ड्रोन की  वीडियो बना ली । वीडियो में ड्रोन अटारी कस्बे के घरों के ऊपर मंडराता दिख रहा है। इतना ही नहीं, दो बार ड्रोन अटारी कस्बे में आया।

सूचना देने के लिए बीएसएफ कर चुकी है नंबर जारी

बीएफ  ने सीमावर्ती क्षेत्रों में  तस्करी को रोकने व ड्रोन की हरकतों पर नजर रखने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। अगर कोई तस्करी या ड्रोन की जानकारी टोल फ्री नंबरों 9417809047 और 01812233348 पर देता है और बीएसएफ  को सूचना से मदद मिलती है तो जानकारी देने वाले को उचित  इनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वाले की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

About amritsar news

Check Also

अमृतसर के श्री रामतीर्थ मंदिर पहुंचे सीएम मान,32 करोड़ से बने संग्रहालय का किया उद्घाटन

अमृतसर,17 अक्टूबर :महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर अमृतसर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *