कब्जा धारकों ने निगम टीम के विरुद्ध बोली जमकर अभद्र भाषा जान से मारने की दी धमकियां
नगर निगम ने की पुलिस को शिकायत

अमृतसर,30 अप्रैल(राजन): डिप्टी कमिश्नर और नगर निगम कमिश्नर के आदेश अनुसार हेरिटेज स्ट्रीट में हुए अवैध कब्जों को हटाने गई नगर निगम की टीम को घेर कर कब्जा धारकों ने मारपीट का प्रयास कर जब्त किया गया सामान ट्रक से उतार लिया। कब्जा धारकों ने नगर निगम टीम के विरुद्ध जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर ट्रक को भी तोड़ने का प्रयास किया। घिर चुकी नगर निगम की टीम वहां से बचकर निकली। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया हेरीटेज स्ट्रीट में हुए अवैध कब्जों को लेकर डिप्टी कमिश्नर और निगम कमिश्नर की ओर से आए आदेशों को लेकर आज निगम की टीम अवैध कब्जे हटाने के लिए हेरिटेज स्ट्रीट पहुंची।

अभी टीम द्वारा महाराजा रंजीत सिंह के प्रतिमा के समीप फुटपाथ से अतिक्रमण हटाकर कुछ ही सामान जब्त ही किया गया था, तब कब्जा धारकों द्वारा नगर निगम की टीम को घेर लिया। उन्होंने बताया कि इन कब्जा धारकों द्वारा नगर निगम की टीम के साथ मारपीट करने का प्रयास भी किया और जमकर अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर जान से मारने की धमकियां भी दी । कब्जा धारकों ने जब्त किया गया सामान भी खुद ही ट्रक से उतार लिया गया और ट्रक को भी तोड़ने का प्रयास किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर निगम कमिश्नर संदीप रिशी के दिशा निर्देशों अनुसार पुलिस कमिश्नर और थाना कोतवाली की पुलिस को कब्जा धारकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए शिकायत भेजी गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत में नगर निगम की टीम जिन कब्जा धारकों को जानती थी उनके नाम और भारी संख्या में अज्ञात लोगों के विरुद्ध निगम की टीम के साथ मारपीट, सरकारी कामकाज में विघ्न, सरकारी सामान के साथ तोड़फोड़ और अभद्र भाषा बोल जान से मारने की धमकियां देने का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।
निगम टीम ने सामान जब्त करते वक्त रुमाला साहिब की कथित बेअदबी
उधर दूसरी ओर दुकानदारों और सिख जत्थेबंदी प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि नगर निगम टीम द्वारा जब सामान जब्त किया जा रहा था, तब सामान में पड़े रुमाला साहिब को भी कथित जमीन पर गिरा दिया गया। जिससे रुमाला साहिब की कथित बेअदबी होते देख लोग भड़क उठे। थाना कोतवाली की पुलिस नगर निगम की शिकायत और कथित बेअदबी की जांच कर रही है।