
अमृतसर, 2 मई (राजन): अमृतसर में कोरोना की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है। मई के पहले दिन 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । पांचों ही कम्युनिटी स्प्रेड से हैं। अब अमृतसर में कोरोना के 13 एक्टिव केस हो गए हैं।
आज अमृतसर में 3879 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। अब तक अमृतसर जिले में कुल 36 23991 वैक्सीन डोज ली जा चुकी है।