अमृतसर,2 मई (राजन): ईस्ट मोहन नगर क्षेत्र में स्थित गोयल स्टील कंपनी के मालिक से दो बाइक सवारों ने पिस्तौल की नोक पर2.85 लाख रुपए की लूट की है । पुलिस ने मालिक के बयान दर्ज करने के बाद इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गोयल स्टील कंपनी के मालिक राहुल अपने भाई के साथ बाद दोपहर को अपनी दुकान में थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक उनकी दुकान पर आए और लोहे का भाव पूछने लगे। दुकानदार को संदेह होने पर उन्होंने लोहे के रेट के बारे में बताना बंद करने पर दोनों युवकों ने अपनी डब में से पिस्तौल निकाल लिए। दोनों युवकों ने उन्हें सारा कैश निकालने के लिए कहा। उनकी दुकान पर पड़ा 2.85 लाख रुपए कैश और रैड-मी का मोबाइल आरोपी साथ ले गए।
गोयल कंपनी के मालिक ने जानकारी दी कि कुछ साल पहले भी उनके साथ लूट की वारदात हुई थी। तब भी लुटेरे उनकी एक्टिवा, मोबाइल और 4 लाख रुपए नगद ले गए थे। एक्टिव व मोबाइल तो मिल गया, लेकिन आज तक 4 लाख रुपए नगद में से कुछ भी रिकवर नहीं हो पाया। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
Check Also
वोटिंग के बीच अजनाला में चली गोलियां
अमृतसर,21 दिसंबर : जिला अमृतसर के अजनाला में गोलियां चलने की बड़ी खबर सामने आ …