पिछले 2 वर्ष से हो रहा है होटल का निर्माण
पंजाब इन्वेस्टमेंट के तहत होटल का पंजाब सरकार ने किया हुआ है नक्शा मंजूर
अमृतसर,12 मई (राजन): क्वींस रोड रेलवे स्टेशन के सामने पिछले 2 वर्षों में निर्माणाधीन होटल के कारण खस्ता हो चुकी दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई। धारासाही बिल्डिंग का मलवा निर्माणाधीन होटल की बेसमेंट में और बाहर फुटपाथ पर गिरा। फुटपाथ पर खड़े दोपहिया वाहन टूट गए और बेसमेंट की दीवारें और पाइलिंग भी टूट गई। होटल का निर्माण आज समाप्त होने के कारण मजदूर वहां से जा चुके थे जिस कारण कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
होटल बनाने वालों ने होटल का नक्शा पंजाब इन्वेस्टमेंट के तहत पंजाब सरकार से मंजूर करवाया हुआ है। होटल की लगभग 50 फीट की बेसमेंट होने से आसपास की कमर्शियल और कुछ रिहायशी बिल्डिंगों में भी दरारें आ गई थी। इसकी शिकायतें पहले जिला प्रशासन और नगर निगम को भी की गई थी। कुछ बिल्डिंगों में दरारें आने से उनको रिपेयर भी करवा दिया गया था। नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन होटल के साथ पड़ते एक पुराने होटल की बिल्डिंग को डेंजरस भी घोषित कर दिया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा नगर निगम के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।
निर्माणाधीन होटल के आसपास की बिल्डिंग को भी खतरा
पंजाब इन्वेस्टमेंट योजना के तहत पंजाब सरकार से मंजूर करवाया गया।नक्शे के तहत नगर निगम को तो भारी वित्तीय हानि होती है क्योंकि इसका सी एल यू नगर निगम को नहीं मिलता, इसके अलावा इतनी बड़ी गहरी बेसमेंट होने से आसपास की बिल्डिंगों को भी खतरा बना रहता है। अगर कोई भी निर्माण के तहत बेसमेंट निकालने का नक्शा मंजूर करवाता है तो उसे आसपास के बिल्डिंग मालिको से एनओसी भी लेनी जरूरी होती है।
इस होटल निर्माण के आसपास की बिल्डिंगो वाले पहले ही लगातार शिकायतें करते आ रहे हैं। इसके बावजूद निर्माण लगातार जारी है। इस निर्माणाधीन होटल की आस पास की बिल्डिंगों पर खतरा अभी भी बरकरार है।