5460 डिफॉल्टर पार्टियों को भेजे गए नोटिस, सीलिंग अभियान भी होगा शुरू
स्कूर्टनी के 160 केसों पर हो रही है सुनवाई
अमृतसर,12 मई(राजन): नगर निगम का पिछड़ रहा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग रिकवरी में तेजी लाने के लिए लगातार अभियान शुरू करने जा रहा है। विभाग द्वारा 5460 डिफॉल्टर पार्टियों को 112ए तथा 138 सीलिंग के नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा लगभग 160 स्कूर्टनी के केसों की सुनवाई लगातार जारी है।
नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि स्क्रूटनी के केसों की वे खुद सुनवाई लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिफॉल्टर पार्टियों पर भी विभाग द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर बड़े-बड़े अदारो से आने वाले दिनों में हर हालत में टैक्स वसूली की जाएगी।
समूह टीमों को किया सक्रिय
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सैक्टरी दलजीत सिंह ने ‘ अमृतसर न्यूज अपडेट्स ‘ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि मेयर करमजीत सिंह रिंटू और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के पांचो सुपरिंटेंडेंटो को अपनी अपनी टीमों को सक्रिय करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन 5460 पार्टियों को नोटिस दिए हैं उनसे जल्द से जल्द टैक्स वसूला जाएगा। टेक्स अदा ना करने वालों की जायदादो को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। विशेषकर शराब के ठेकों से बकाया टैक्स भी जल्द वसूल कर किया जाएगा।