Breaking News

बिजली संकट झेल ही पंजाब सरकार ने बिजली चोरी पर की  सख्ती, कुंडी लगाने वालों की सूचना देने के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर 9646175770

पंजाब में औसतन हर साल 1200 करोड़ रुपयों की हो रही है बिजली चोरी

अमृतसर,13 मई (राजन): बिजली संकट झेल रही पंजाब सरकार पंजाब में अब  सख्त होने जा रही है।  बिजली चोरी को लेकर पंजाब सरकार पहले लोगों को कुंडी  हटाने के लिए प्रेरित करेगी लेकिन साथ ही सख्ती भी करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुंडी हटाओ अभियान की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री  मान ने पावरकॉम को बिजली चोरी रोकने के लिए तत्काल और कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है।  बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पावरकॉम के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।   पावरकॉम ने बिजली चोरी की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम का व्हाट्सएप नंबर 9646175770 जारी किया है और यह भी कहा है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी गई है।  गौरतलब है कि पंजाब में हर साल औसतन 1200 करोड़ रुपये की बिजली चोरी हो रही है।  पंजाब सरकार बिजली चोरी रोकना चाहती है।  इसलिए पावरकॉम के अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं।  हाल के दिनों में पावरकॉम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के कई मामले पकड़े है।  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को सभी जिलों के उपायुक्तों और एसएसपी के साथ बैठक की।  बैठक में बिजली चोरी का मुद्दा हावी रहा।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने के निर्देश भी जारी किए। दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री की बैठक में भी थानों में सीधी बिजली कटौती का मुद्दा उठाया गया था। मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए एसएसपी को सभी थानों में तत्काल बिजली मीटर लगाने और लोगों के लिए मिसाल कायम करने का निर्देश दिया।  बैठक में यह मुद्दा उठाया गया कि खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हो रहा है और पुलिस को इसे रोकने के निर्देश दिए गए हैं। 

About amritsar news

Check Also

नगर निगम ने नए बिजली कनेक्शनों को लेकर शहर वासियों को पहले से ही दी हुई है राहत

अमृतसर, 20 अप्रैल:नए बिजली कनेक्शनों को लेकर नगर निगम ने अमृतसर निवासियों को राहत देते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *