
अमृतसर,16 मई(राजन): नारायणगढ़ छेरहाटा मुख्य मार्ग पर किसी द्वारा फुटपाथ पर ही कब्जा करके पक्का निर्माण कर दिया गया। जिसकी सूचना नगर निगम के एस्टेट विभाग को मिलने पर विभाग की टीम ने पुलिस बल को साथ लेकर कब्जा किए हुए पक्के निर्माण को गिरा दिया गया।
नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …